जौनपुर। पवारा थाने का अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ कार्यवाहक सीओ मछलीशहर देवेश सिंह भी मौजूद रहे।
इस दौरान श्री सिंह ने परिसर में आवास, साफ सफाई, आरक्षी बैरक, महिला हेल्प डेस्क, उपस्थिति रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, मालखाना, मेस, कार्यालय, अभिलेखो के रखरखाव आदि का निरीक्षण किया। इसके साथ ही असलहे व कारतूसों की संख्या की भी जानकारी लिया। उन्होंने महिला आरक्षी सहित पुरुषों की बीट पुस्तिका का भी अवलोकन किया। इसके बाद महिला हेल्प डेस्क पर जाकर रजिस्टर समेत फरियादियों की समस्याएं व उनके निस्तारण की स्थिति देखी। सभी पुलिसकर्मियों से बारी-बारी से बातचीत भी की। समाधान दिवस के मामलों के निस्तारण की भी स्थिति देखी साथ ही साइबर अपराध के निस्तारण के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान कार्यवाहक सीओ मछलीशहर देवेश सिंह ने कहा कि पुलिस कर्मियों को साफ-सुथरी वर्दी धारण करने के साथ थाने में शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों से शुचिता पूर्ण व्यवहार करने हेतु थाना प्रभारी राज नारायण चौरसिया को निर्देशित किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने थाना प्रभारी राज नारायण चौरसिया को निर्देशित करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था उत्तम रक्खा जाए। निरीक्षण के दौरान कार्यवाहक सीओ देवेश सिंह, थाना प्रभारी राज नारायण चौरसिया, एसआई नागेश्वर शुक्ल, एसआई मंजय यादव, एसआई वासुदेव प्रसाद, एसआई शीतलू राम,एसआई शैलेंद्र, हे. का. गेंदा सिंह, हे. का. लक्ष्मण यादव, हे. का. अरविंद यादव आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।