जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर नगर के जघई रोड स्थित गरिमा स्टडी शिक्षण संस्थान में आईएएस और पीसीएस डिजिटल बोर्ड क्लासेस का शुभारंभ व सम्मान समारोह तथा साइबर क्राइम जागरूकता का आयोजन किया गयाl
दृढ़ इच्छाशक्ति से मिलती है सफलता- राजेश चौरसिया।
मुंगरा थाना प्रभारी ने छात्रों को साइबर क्राइम के प्रति किया जागरूक।
कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्षता कर रहे रिटायर्ड प्रो. डा. आर.पी सिंह व स्कूल प्रबंधक विशंभर दुबे तथा डायरेक्टर समर बहादुर सिंह ने मां सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलित कर किया l इस मौके पर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी मछलीशहर राजेश चौरसिया ने आईएएस और पीसीएस डिजिटल बोर्ड कक्षा का शुभारंभ फीता काट कर मंत्रोच्चारण के बीच किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सफलता हासिल करने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति का होना जरूरी है। छात्र के लिए तो इच्छा शक्ति के साथ-साथ व्यवहार कुशल और सहनशील होना भी अनिवार्य है।
विशिष्ट अतिथि मुंगरा बादशाहपुर थाना प्रभारी विवेक कुमार तिवारी ने छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि किसी अपरिचित व्यक्ति के फोन कॉल आने पर अपने वित्तीय मामले की डिटेल कभी भी शेयर न करें। सोशल साइट के माध्यम से या ऑनलाइन मदद के नाम पर रुपये मांगने वालों को बिना पहचान किए कोई धनराशि न दें। किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने अकाउंट का विवरण, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नंबर, ओटीपी नंबर व एसएमएस को शेयर न करे। अन्य वक्ताओं में काशी विद्यापीठ के रिटायर्ड प्रो. डा. आर पी सिंह, राजन सिंह, राकेश मिश्रा, विशंभर दुबे व सरोज यादव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अलग-अलग क्षेत्रों में चयनित चंद्र बहादुर, मो.चांद साहब, रुचि सिंह रविकांत मूलचंद पटेल व अखिलेश आदि को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। विद्यालय की शिक्षिका माया द्वारा सरस्वती वंदना तथा मूलचंद पटेल द्वारा स्वागत गीत समेत छात्राओं ने अनेक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संस्था के डायरेक्टर समर बहादुर सिंह ने मुख्य अतिथि एसडीएम राजेश चौरसिया व थाना प्रभारी विवेक कुमार तिवारी को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम भेंटकर स्वागत करते हुए अन्य आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ आर पी सिंह तथा संचालन मूलचंद पटेल ने कियाl इस अवसर पर राजन सिंह, बी डी तिवारी, डॉ विनय, बिशंबर दुबे ,राकेश मिश्रा, सरोज यादव राकेश सिंह रोहित शुक्ला आनंद तिवारी दिनेश पांडेय, सुरेश व अखिलेश आदि लोग मौजूद रहे।