Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा कैंप में 256 पशुओं , 860 भेड़, बकरी का हुआ इलाज।

जौनपुर। पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा कैंप में 256 पशुओं , 860 भेड़, बकरी का हुआ इलाज।

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर में स्थित पशुपालन विभाग की टीम द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा कैम्प का आयोजन ग्राम जयपालपुर में आयोजित किया गया।


इस बहुउद्देशीय चिकित्सा कैम्प में पशु पालकों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की। इस दौरान उपस्थित पशुपालकों को पशुओं के चारा प्रबंधन , टीकाकरण, रोग से बचाव पशुधन बीमा योजना, कुकुट पालन, बकरी पालन, भेड़ प्रबंधन तथा अन्य विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार चर्चा की गई।

इस दौरान मुख्य अतिथि मुंगराबादशाहपुर के ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह फंटू ने गोवंश माल्यार्पण एवम् फीता काटकर कैम्प का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पशुपालकों के लिए यह कैंप काफी लाभदायक होगा। इसके जरिए पशुपालकों को अनेक रोगों के साथ ही उनके रखरखाव के बारे में उन्हें जानकारी मिलेगी। आगे बोलते हुए कहा कि पशुओं से संबंधी अनेक योजनाओं के बारे में भी विभाग द्वारा उनको महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। इस दौरान कैंप में पशुपालकों के 256 पशुओं के साथ ही 860 बकरी और भेड़ की चिकित्सा करने के साथ ही जरूरी दवाएं भी विभाग द्वारा दिया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान सुरेन्द्र सिंह उर्फ गोरे, पशु चिकित्सा अधिकारी मुगरा बादशाहपुर डॉ सुशांत यादव, उप पशु चिकित्सा अधिकारी मछलीशहर डॉ श्री निवास प्रसाद, पशुधन प्रसार अधिकारी संजय प्रताप सिंह , पैरावट मैत्री नीरज यादव, पशू मित्र समर बहादुर यादव, रवि सिंह, अमलेश मिश्र, अंकित यादव, सूरज, आकाश, अवधेश एवम् अन्य सदस्य मौजूद होने के साथ ही अपना सक्रिय योगदान भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!