जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाने का अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ कार्यवाहक सीओ मछलीशहर देवेश सिंह भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर में सीसीटीएनएस कक्ष, आवास, साफ सफाई, आरक्षी बैरक, महिला हेल्प डेस्क, उपस्थिति रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, मालखाना, मेस, कार्यालय, अभिलेखो के रखरखाव आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके साथ ही असलहे व कारतूसों की संख्या की जानकारी लेने के बाद पुरुष व महिला आरक्षियों से असलहा को डिस्मेंटल कराने के साथ ही उन्हें लोड भी कराया और फायरिंग की पोजीशन देखी। उन्होंने महिला आरक्षी सहित पुरुषों की बीट पुस्तिका का भी अवलोकन किया। इसके बाद महिला हेल्प डेस्क पर जाकर रजिस्टर समेत फरियादियों की समस्याएं व उनके निस्तारण की स्थिति देखी।पुलिसकर्मियों से बारी-बारी से बातचीत भी की। समाधान दिवस के मामलों के निस्तारण की भी स्थिति देखी साथ ही साइबर अपराध के निस्तारण के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान कार्यवाहक सीओ मछलीशहर देवेश सिंह ने कहा कि पुलिस कर्मियों को साफ-सुथरी वर्दी धारण करने के साथ थाने में शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों से शुचिता पूर्ण व्यवहार करने हेतु थाना प्रभारी विवेक कुमार तिवारी को निर्देशित किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने थाना प्रभारी विवेक कुमार तिवारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बेहतर रक्खा जाए। इस अवसर पर कार्यवाहक सीओ देवेश सिंह, थाना प्रभारी विवेक कुमार तिवारी, चौकी इंचार्ज संजय सिंह ,एसआई पन्ने लाल, एसआई कमलेश वर्मा, एसआई दयाशंकर, का. ओमप्रकाश मिश्र, का.प्रवीण मिश्र आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।