जौनपुर। जिले के रुहट्टा स्थित चौरसिया प्लायवुड पर लोक अदालत के जनक, काका कालेलकर समिति के सदस्य एवं पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. शिवदयाल सिंह चौरसिया की 121वीं जयंती मनाई गई।
एवं उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।
अखिल भारतीय चौरसिया महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आशीष चौरसिया के नेतृत्व में गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। उन्होंने स्व. शिवदयाल जी के उद्देश्य एवं कार्यशैली पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि स्व. शिवदयाल चौरसिया हमेशा अपने समाज और शोषितों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मनीष चौरसिया, लालचंद्र चौरसिया, अध्यापक सुजीत चौरसिया अध्यापक संगम चौरसिया, मुकेश चौरसिया, पप्पू चौरसिया, अशोक मौर्य एडवोकेट, सचिन सुनील चौरसिया जिलाउपाध्यक्ष व अन्य सभी लोग उपस्थित रहे।