जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ श्री अशोक कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे प्र.नि. ओम नारायण सिंह के नेतृत्व मे दिनांक-14 मार्च को स्थानीय पुलिस टीम को मुखबिर खास की सूचना पर देल्हुपुर नहर पुल के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जिसने अपना नाम अतुल कुमार मिश्रा उर्फ मोनू मिश्रा पुत्र हरिश्चचन्द्र मिश्रा निवासी सुदनीपुर थाना मडियाहूँ, जौनपुर बताया जामा तलाशी ली गयी तो उसके पास से 01 किलो 150 ग्राम नाजायज गाँजा बरामद हुआ। जिसके संबंध में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।