जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के इटौरी गावँ में संदिग्ध परिस्थितियों में मडहा में आग लगने से गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार इटौरी गांव निवासी बंसराज गौतम के कच्चा मकान के सामने मडहा में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने से सारा सामान जलकर राख हो गया। जब तक गांव के लोग एकत्रित होते तब तक आग भयानक रूप ले लिया जिससे गांव वाले बुझाने में विफल रहे। और उसमें रखा रजाई गद्दा कपड़ा अनाज तथा चारपाई जलकर सब नष्ट हो गया सूचना मिलते पर इटौरी गावँ के प्रधान प्रतिनिधि सुधाकर सिंह ने राजस्व विभाग से माध्यम से मदद दिलाने का आश्वासन दिए।