जौनपुर। पवांरा थानाक्षेत्र के अन्तर्गत भसोट गांव में 12 मार्च दिन रविवार की दोपहर करीब ढाई बजे पुरानी रंजिश को लेकर ज्योति प्रकाश को उसके पड़ोसी आदित्य गौतम , राहुल गौतम , अंकित गौतम व अरुण कुमार गौतम गाली-गुप्ता देते हुए लात-घूंसों व लाठी-डण्डों से मारने-पीटने लगे । बीच-बचाव करने आयी उसकी पत्नी गीता देवी को भी मारेपीटे जिससे दोनों को चोंटे आयी । घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतहरिया ले जाकर प्राथमिक उपचार करवायी । पुलिस ने गीता देवी की तहरीर के आधार पर उपरोक्त चारों लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्जकर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गयी है ।