जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के रामचौकी गांव निवासी ” वैद्यराज गंगाधर द्विवेदी स्मृति प्रवेश द्वार ” का सांसद सीमा द्विवेदी ने लोकार्पण करने के साथ ही गांव के विकास के लिए गांव को गोद लेने की घोषणा भी किया।
इस दौरान उन्होने कहाकि स्व0 गंगाधर द्विवेदी ने अपना पूरा जीवन समाज सेवा मे समर्पित कर दिया। वे न केवल कुशल वैद्य थे बल्कि पत्रकारिता जगत के एक स्तम्भ भी थे। आगे कहा कि उन्होने हमेशा गरीबों, मजलूमों और बेसहारा लोगो की मदद भी की । यही कारण है कि उन्होने गरीबो की सेवा के लिए निःशुल्क आंख अस्पताल की स्थापना भी की। राज्यसभा सांसद ने उनके पैतृक गांव रामचौकी को गोद लेने की घोषणा की और हाईमास्क लाईट अपने निधि से लगवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान डा. दिवाकर द्विवेदी,योगेश द्विवेदी , चक्रपाणि पाण्डे, अनिल मिश्रा ,देवरहवा बाबा झूंसी के महंत स्वामी रामदास जी महाराज, दुर्गेश दुबे,जयप्रकाश तिवारी कंकड़ी महाराज,मनोज दुबे शास्त्री, पिंटू सिंह, आलोक गुप्ता पिंटू, चंचल मिश्रा,सुरेश दूबे, जनार्दन प्रसाद ,श्रीकांत पांडे,चंद्रबली दुबे,सिद्धबाबा आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन दिवाकर द्विवेदी तथा आगंतुकों का आभार रमेश चंद्र द्विवेदी ने व्यक्त किया।