जौनपुर। सोईथाकला क्षेत्र के पुरासम्भलशाह गाँव में विगत तीन दिन पूर्व दुपट्टे के सहारे कमरे में मिली विवाहिता की लाश के मामले में स्थानीय पुलिस ने शनिवार देर शाम ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। गौरतलब हो कि उक्त गाॕव निवासी कुलदीप रजक की 20वर्षीय पत्नी अन्तिमा विगत शुक्रवार शाम अपने ही कमरे में सन्दिग्ध हालत में दुपट्टे के सहारे लटके मिली थी। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा था, पर सूचना पाकर पहुँचे मायके वालों ने आत्महत्या की कहानी पर आशंका जाहिर करते हुए तहरीर देकर थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह से कार्रवाई की गुहार लगाए थे। जिसके क्रम में शनिवार देर शाम मृतका के भाई विजय पुत्र देवी प्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने पति कुलदीप समेत श्वसुर अच्छेलाल व ननद पूजा के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया|जबकि बताया जाता है कि पति कुलदीप रोजी रोटी के सिलसिले में गुजरात प्रान्त के सूरत शहर में रहता है और इधर मृतका श्वसुर और ननद के साथ ससुराल में रह रही थी। दो वर्ष पूर्व दोनों का प्रेम विवाह हुआ था|बहरहाल मामले में थानाध्यक्ष का फोन नहीं उठा, पर सूत्रों की मानें तो मामले में अभी तक आरोपीगण पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके हैं।