जौनपुर। केराकत क्षेत्र के करदहौ ग्राम के ग्रामीणों ने महिलाओं समेत उपजिलाधिकारी कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि उक्त ग्राम के कोटेदार सुशीला देवी पत्नी लालबिहारी सिंह के कोटे से ग्रामीणों का राशन बेच दिया जाता है व उनसे अंगूठा लगाने के बावजूद ग्रामीणों को राशन नहीं दिया जा रहा।जिसे लेकर ग्रामीण काफी नाराज हो गए व सामूहिक रूप से उपजिलाधिकारी महोदय के कार्यालय पहुँच प्रदर्शन करते हुए अपना शिकायती पत्र सौंप कार्यवाही की मांग की प्रदर्शन में खंझाती,संगीता,जोगिंदर,चिंता देवी आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहें।