जौनपुर। केराकत कस्बे में रेलवे स्टेशन रोड पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास स्थित अप्पू गुप्ता के दाना भूजने की गुमटी किसी शरारती तत्व ने बीती रात फूंक दी। दुकानदार ने थाना पुलिस से अज्ञात के खिलाफ शिकायत की है।
अप्पू गुप्ता आजमगढ़ जिले के बरदह क्षेत्र के निवासी हैं। परिवार समेत केराकत के सरायबीरु मोहल्ले में एक किराये के मकान में रहते हैं। जीविकोपार्जन के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की बाउंड्री वाल से सटाकर दाना भूजने की गुमटी लगाई थी।
अप्पू ने बताया कि गुमटी में करीब 70 हजार रुपये का सामान रखा था सब कुछ जलकर राख़ हो गया। पुलिस आसपास की दुकानों में लगे सीसी टीवी कैमरे की सहायता से शरारती तत्व का पता लगाने में जुटी है।