जौनपुर। जिले के सुरेरी ग्रामसभा के सोनियापार गांव में महाराजा सुहेलदेव की 1014 वीं जयंती मना कर समाज को जागरूक किया गया।सुभाषसपा पार्टी के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष संजय राजभर ने बतौर मुख्य अतिथि कहां की महापुरुषों की जयंती आज हम लोग इसलिए मनाते हैं कि उनकी किए गए कार्यो और देश के लिए दिए गए बलिदान की गाथा को आम लोगों तक पहुंचा सके। उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि राजभर समाज एकजुट हो जाए और जब तक राजभर का एक भी व्यक्ति सरकार में अपनी भागीदारी नहीं निभाएगा तब तक इस समाज का विकास नहीं होगा। इसलिए आगामी 2024 में हमें एकजुट होकर राजभर समाज को सरकार में भागीदारी बनाने के लिए अपने समाज के लोगों को वोट देने का काम करें बाबा साहब भीमराव ने कहा था की अब रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा बल्कि हमारी वोट की ताकत से राजा बनाया जाएगा।
इस मौके पर जिला महासचिव अखिलेश राजभर, विधानसभा अध्यक्ष रजनीश राजभर, रोहित राजभर, मनोज राजभर, राम आसरे राजभर, कैलाश राजभर, जिला उपाध्यक्ष पन्नालाल राजभर, पत्रकार राकेश कुमार मौजूद रहे।