जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अयोध्या मार्ग पर चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस ने दो शातिर चोर को गिरफ्तार कर चालान भेज दिया।
क्षेत्र के अयोध्या मार्ग स्थित आर पी एफ बैरक के समीप मुख्य मार्ग पर रविवार को कोतवाली निरीक्षक सदानंद राय हमराहियों के साथ चेकिंग कर रहे थे।कि दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। तो राजकुमार लोना पुत्र जितेंद्र निवासी आजमगढ़ जनपद जीयनपुर व अनोज उर्फ बियर पुत्र राजेंद्र निवासी अम्बेडकर नगर जलालपुर के पास से तलाशी के दौरान 40 ग्राम नशीला पदार्थ व चार चोरी की मोबाइल बरामद हुआ। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया गया। पूर्व में भी दोनों पर विभिन्न धाराओं मेंआधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।