जौनपुर। मछलीशहर सासंद बीपी सरोज ने रविवार की अपराहन मड़ियाहूं डाक बंगला में पहुंचकर अपनी पूर्व की गलतियों को क्षमा मांगने और भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार के बजट की उपलब्धियो को बताने के लिए पत्रकारो से बातचीत किया। पत्रकार सांसद के द्वारा की गई विकास उपलब्धियों को समय-समय पर प्रचारित करें इसके लिए उन्होंने अंगवस्त्रम एवं डायरी देकर सम्मान भी किया।
सांसद बीपी सरोज ने प्रेस वार्ता के दौरान बजट पर क्या कहा?
सांसद ने कहा कि सरकार का बजट जन उपयोगी और जनकल्याणकारी है। कहा कि मछलीशहर संसदीय क्षेत्र चौमुखी विकास की ओर अग्रसर है। आम जनमानस को बेहतर जनबुनियादी सुविधा प्रदान हो रहा है। एनएच की सड़क तो बन ही रही साथ ही संसदीय क्षेत्र में सड़को का जाल बिछ चुका है। बेहतर सड़क होने पर सफर भी सुहाना होता है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो के सुविधाओ का तुलना करेगे तो अब गांवो मे शहर जैसी सुविधा दिखने लगी है। अटल मनरेगा पार्क, खेलकूद का मैदान, प्राथमिक परिषदीय और माध्यमिक विद्यालय का कायाकल्प के साथ खुबसूरत ग्राम पंचायत, सचिवालय को देखने बाद लगता है सरकार ने जो विकास कार्य किया है अन्य सरकारो में ऐसा नही हुआ। कहा कि मड़ियाहू बस डिपो बनेगा और बसों का संचालन भी होगा।
पत्रकारों ने सांसद बीपी सरोज को दिया ऐसी नसीहत ?
पत्रकारों एवं सांसद के बीच हुए तल्ख रिश्ते को खत्म करने के लिए बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद को नसीहत भी दी गई। पत्रकार शुभम सिंह ने पूछा कि 4 साल बीत जाने के बाद अब पत्रकारों का ख्याल सांसद महोदय को क्यों आया ऐसी क्या जरूरत पड़ गई। फिलहाल सांसद ने कहा कि मुझे आज भी पत्रकारों की जरूरत नहीं है फिर भी पत्रकार शर्मा जी के कहने पर मैं पत्रकारों के साथ आज बैठा हूं जो भी गिला शिकवा है उसे दूर कर मुझे क्षमा करें। मैंने पत्रकारों का हमेशा सम्मान किया है और आगे भी करता रहूंगा। उसके बाद एक बार फिर पत्रकार शुभम सिंह ने बीपी सरोज को बताया कि आपके लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले प्रत्येक विधानसभा में छः नही बल्कि चार- पांच भाठ टाइप (चमचा टाइप) के व्यक्तियों द्वारा आपके बीच और पत्रकारों के बीच तल्ख़ियां पैदा किया है। वही भाठों (चमचों) ने बताया था की सांसद के कहने पर ही एसडीएम महोदय ने अपराधियों को जमानत दिया है। यह भी नसीहत दिया कि अगर यह भाठ लोकसभा से दूर नहीं हुए तो 2024 में नुकसान पहुंचाएंगे और हार का सामना करना पड़ेगा।
पत्रकारों को मनाने के लिए सांसद ने क्या जतन किया ?
सांसद बीपी सरोज पत्रकारों को सुनने के बाद बजट सत्र पर चर्चा करते हुए पत्रकारों को मनाने के लिए नव वर्ष के उपलक्ष में 1-1 डायरी और अंग वस्त्र भेंट किया। और बीच-बीच में कहते रहे कि जो भी गिला शिकवा हो उसे आज से भूल जाएं हम पत्रकारों का हमेशा सहयोग किया है और करते रहेंगे।
डाक बंगला के अंदर पत्रकारों के अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रवेश प्रतिबंधित था ?
सांसद बीपी सरोज ने डाक बंगला के अंदर भाजपा कार्यकर्ताओं को अंदर आने से रोक रखा था। ऐसा लगता है कि सांसदजी को भय था कि कहीं पत्रकारों की तल्खियों को झेलना ना पड़े और भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के सामने बेईज्जती हो। लेकिन पत्रकारों ने ऐसा कुछ नहीं किया और ससम्मान उनकी कमियों को बताया और उनकी बातों को भी सुना। डाक बंगला के बाहर भाजपा जिला मंत्री श्याम दत्त दुबे, विमानपत्तन सलाहकार चंद्रप्रकाश सिंह पप्पू, रामपुर मंडल अध्यक्ष शरद उपाध्याय समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी डाक बंगला से बाहर दिखे।
सांसद का पत्रकार समझौता बहाना अथवा 2024 के चुनाव की तैयारी ?
राजनैतिक गलियारो में मड़ियाहूं के डाक बंगला में रविवार को हुए सांसद बीपी सरोज का प्रेस वार्ता एक बहाना माना जा रहा है। पत्रकार समझौता को 2024 के लोकसभा चुनाव से जोड़कर राजनीतिज्ञ देख रहे है। माना जा रहा है कि मछलीशहर सासंद बीपी एक बार फिर लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गये है। देखना है कि 2024 में सांसद महोदय प्रत्याशी बनाए जाते हैं अथवा इन्हें किसी और लोकसभा क्षेत्र में भेज दिया जाता है।