जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के जमालापुर पुलिस चौकी अंतर्गत कुम्भापुर गेट के पास रविवार की रात करीब 2:30 बजे पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल किया है। पकड़े गए शातिर चोर के पास से चोरी का स्प्लेंडर बाइक, एक अवैध कट्टा एवं कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने बरामद माल के आधार पर शातिर चोर के ऊपर मुकदमा दर्ज करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया है।
रामपुर थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह, जमालापुर चौकी प्रभारी कश्यप सिंह एवं हमराह सिपाहियों के साथ रविवार की रात 2:30 बजे चौकी क्षेत्र अंतर्गत कुम्भापुर गेट के पास वाहन चेकिंग के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश कर रहे थे। तभी संजय नगर की तरफ से एक बाइक सवार युवक आता दिखाई पड़ा। पुलिस जैसे ही सड़क पर खड़ी हुई बाइक सवार अपनी बाइक को मोड़ कर पुनः संजय नगर की तरफ भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने इनामी अपराधी समझ कर बाइक सवार युवक को दौड़ाकर थोड़ी दूर पर ही पकड़ लिया। पकड़े गए युवक से जब पूछताछ किया तो उसने अपना नाम विवेक सिंह पुत्र प्रमोद सिंह ग्राम जमालापुर थाना रामपुर बताया पुलिस की माना जाए तो वह शातिर किस्म का चोर था और काफी दिनों से उसकी तलाश भी थी। पुलिस ने उसके स्प्लेंडर मोटरसाइकिल की ई चालान एप द्वारा सर्च किया तो जो नंबर बाइक पर दर्ज था वह सर्च के दौरान दूसरा नंबर पाया गया। जिसके बाद शातिर चोर विवेक से कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने मोटरसाइकिल को आजमगढ़ जनपद के थाना दीदारगंज क्षेत्र से चोरी करना बताया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी की जामातलाशी किया तो उसके पास से 315 बोर का एक अवैध कट्टा एवं कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी विवेक के खिलाफ धारा 41, 411, 467, 468, 471 एवं 3/25 पंजीकृत कर रविवार की दोपहर चालान न्यायालय कर दिया है। थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने शातिर चोर के विषय में बताया कि यह अंतर्जनपदीय शातिर चोर है। जिले के आजमगढ़ से लेकर विभिन्न जनपदों में जाकर बाइक समेत अन्य सामान चोरी करने का कार्य करता है रामपुर थाना एवं जनपद के अन्य थानों में इसके खिलाफ कई मुकदमे चोरी के दर्ज हैं।
Home / Latest / जौनपुर। पुलिस ने शातिर चोर को पकड़कर चोरी की बाइक समेत अवैध कट्टा एवं कारतूस किया बरामद