Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। शांति पीस की बैठक में थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने कहा होली खेले लेकिन रंग गुलाल का ही करें प्रयोग।

जौनपुर। शांति पीस की बैठक में थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने कहा होली खेले लेकिन रंग गुलाल का ही करें प्रयोग।

जौनपुर। रामपुर थाना पुलिस ने शनिवार को होली का त्योहार को देखते हुए संभ्रांत लोगों के साथ शांति पीस की बैठक किया। बैठक की अध्यक्षता नायब तहसीलदार संदीप कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर क्षेत्र के ग्राम प्रधान संभ्रांत नागरिक पूर्व प्रधान बीडीसी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
शनिवार को थाना परिसर में 2:00 बजे संभ्रांत नागरिकों एवं ग्राम प्रधानों की एवं लेखपालों की बैठक होली त्यौहार के मद्देनजर संपन्न हुई।
बैठक में रामपुर थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने संभ्रांत लोगों एवं ग्राम प्रधानों से होली पर होलिका दहन को लेकर कहां-कहां विवाद की स्थिति पैदा होने की संभावना पर विचार किया और होली के दिन रंग खेलने को लेकर कब कब और कहां कहां विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है इस पर भी मंथन किया। उसके बाद थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम प्रधान हो अथवा लेखपाल सभी अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे अराजक तत्वों का पता लगा ले जो होली की रंग को फीका करने की कोशिश में लगे है उन्हें सतर्क कर दे अन्यथा मुझे सूचित करें हमारे सिपाही गांव गांव में मौजूद हैं। उन्हें सबक सिखाने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि होली का त्योहार आपसी भाईचारा का त्यौहार है होली खेले लेकिन रंग गुलाल और अबीर का ही प्रयोग करें। केमिकल का प्रयोग बिल्कुल न करें और न हीं कीचड़ युक्त होली खेलने का प्रयास करें। नहीं तो आपसी सौहार्द बिगड़ने की संभावना प्रबल रहती है। ऐसे लोग सतर्क हो जाएं अन्यथा पुलिस को कानूनी कार्रवाई करना मजबूरी हो जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि होलिका दहन के लिए अगर क्षेत्र में कहीं भी किसी प्रकार का विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही हो तो तुरंत थाना पुलिस को सूचित करें पुलिस मौके पर पहुंचकर शांतिपूर्ण ढंग से होलिका दहन कराने का काम करेगी।
इस अवसर पर रमेश यादव नेताजी, आद्या प्रसाद गिरी, श्यामधर मिश्रा पूर्व प्रधान, शीतला प्रसाद जायसवाल, विनोद जायसवाल, हिप्पी जायसवाल, सुरेश प्रधान आशापुर, लेखपाल विपिन यादव मनोज यादव, रतन यादव, कानूनगो श्यामलाल समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!