जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सदरगंज उत्तरी में दबंगों द्वारा एक अखबार के हाकर का जमीन को जबरजस्ती कब्जा किए जाने से अखबार का हाकर काफी परेशान है। हल्का लेखपाल के मना करने के बावजूद दबंग अपने दबंगई और पैसे के बल पर हाकर के जमीन को जबरजस्ती पटिया ईट रखकर जबरदस्ती कब्जा कर रहा है। मना करने पर जान से मारने की धमकी और भद्दी भद्दी गाली दे रहा है। बताया जाता है कि सदर गंज उत्तरी निवासी मोबिन का पुत्र रईस अहमद विभिन्न अखबारों का अभिकर्ता है और अखबार बेचने का कार्य करता है।रईस काफी गरीब है। अखबार बेचकर किसी तरह अपने परिवार का पेट पालता है। हाकर रईस का पड़ोसी मेराज अहमद पुत्र अब्दुल कादिर निवासी मोहल्ला महतवाना हाकर रईस अहमद के जमीन को जबरजस्ती कब्जा कर रहा था, जिसके कारण हाकर ने तहसील समाधान दिवस से लेकर थाना समाधान दिवस तक शिकायत किया लेकिन शिकायत के बाद कस्बा लेखपाल ने पहुंचकर विपक्षी मेराज अहमद को मना किया और कहा कि पैमाइश कराकर मामले का निस्तारण करा लें और तब तक कोई कार्य मौके पर न करें। इसके बावजूद लेखपाल के कहने का कोई भी असर विपक्ष दबंग के ऊपर नहीं पड़ा और वह हाकर के जमीन को जबरदस्ती कब्जा कर रहा है। मना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। अखबार हाकर रईस अहमद अब विपक्षी के द्वारा जान से मारने की धमकी से यभीत है और अधिकारियों का चक्कर लगा रहा है। मामले में मेराज ने बताया कि मैं हाकर रईस द्वारा बेचे गए जमीन पर ही निर्माण कर रहा हूं इसके बावजूद मेरे ऊपर अखबार विक्रेता आरोप पर आरोप लगा रहा है।