Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। मान सरोवर पर स्थापित की जा रही है हनुमान जी की मुर्ती

जौनपुर। मान सरोवर पर स्थापित की जा रही है हनुमान जी की मुर्ती

जौनपुर। मुफ्तीगंज विकास खंड के परौवां गांव में मान सरोवर पर मन्दिर बनवा कर बजरंगबली की मुर्ती स्थापित किया जा रहा है।
परौवां गांव में मानसरोवर पर ग्राम प्रधान रामसरन की अध्यक्षता में विकास खंड कार्यालय के ग्राम रोजगार सेवक,ग्राम पंचायत अधिकारी,कार्यालय के लेखाकार,खंड विकास अधिकारी ,ग्राम प्रधानो व गांव के सभ्रान्तो द्वारा सहयोग कर हनुमान जी के मन्दिर का निर्माण करवाया गया 24फरवरी को पंडितो द्वारा चार दिन से जागरण करके हनुमान जी के मुर्ती को बैंड बाजे के साथ गांव का भ्रमण कर उस मन्दिर में हनुमान जी के मुर्ती का स्थापना व भंडारा का आयोजन किया गया इस अवसर पर लेखाकार रचितकपुर, हरिदयाल, लक्ष्मीकान्त विश्वकर्मा, रंजीत सिंह, कमलेश राय, डा. दयाशंकर यादव, श्यामनारायन विश्वकर्मा, गुड्डू चौहान, महेन्द्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!