जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर डा. अजय पाल शर्मा पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत शैलेन्द्र कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व अतर सिंह क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के पर्यवेक्षण में बुधवार की रात मुंगराबादशाहपुर, मीरगंज व मछलीशहर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एक शातिर अंतर्जनपदीय लुटेरा के आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।
मुगराबादशाहपुर, मछलीशहर व मीरगंज की संयुक्त टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर अन्तर्जनपदीय लुटेरा का आरोपी घायल, पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार।उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस के साथ चोरी की बाइक व 4400 रुपया नकद पुलिस ने किया बरामद।
पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर नीभापुर रेलवे क्रासिंग के आगे चेकिंग कर रहे थे कि उसी समय प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर व थानाध्यक्ष मीरगंज अपनी-अपनी टीम के साथ आये और अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम के सम्बन्ध में चर्चा होने लगी।
उसी दौरान मुखबीर खास से सूचना मिली कि 19 फरवरी 23 को धरमपुर के पास महिला को घायल कर चैन लूटने वाले दोनों शातिर अपराधी एक सुपर स्प्लेन्डर मोटर साइकिल से जंघई से मुगरा बादशाहपुर की तरफ आ रहें हैं। सूचना पर पुलिस टीम अपने आपको छिपाते हुये जंघई की तरफ से आने वाले व्यक्तियों का इन्तजार करने लगी कि थोड़ी ही देर में जंघई की तरफ से एक मोटर साइकिल आती हुई दिखाई दी। नजदीक आने पर जैसे ही पुलिस टीम द्वारा उस मोटर साइकिल को रोकने का प्रयास किया गया कि बाइक सवार मोटर साइकिल को पुनः मोड़ते हुये पुलिस टीम पर फायर कर भागने लगे। मोटर साइकिल सवारो का पुलिस टीम द्वारा करीब 200 मीटर तक पीछा किया गया। जिसमे मोटर साइकिल असन्तुलित हो जाने के कारण दोनो बाइक सवार गिर गये। पुलिस टीम को जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर भी करने लगे। जिसमें एक गोली थानाध्यक्ष मुगराबादशाहपुर के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी एवं एक गोली प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर के बगल से निकल गयी।
आत्मरक्षार्थ चेतावनी देते हुये पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया। जिससे एक बदमाश घायल होकर वही गिर गया। घायल बदमाश से जब कड़ाई से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम अतुल गौड़ पुत्र लहरी गौड़ निवासी भूपियामऊ डिहवा, थाना कोतवाली सिटी, जनपद प्रतापगढ़ बताया एवं एक अन्य अभियुक्त रात में अंधेरे का लाभ लेते हुये भागने में सफल रहा। जिसके सम्बन्ध में पूछा गया तो भागने वाले अभियुक्त का नाम उसने सत्यम तिवारी पुत्र सन्तोष तिवारी निवासी रामपुर कला (भाट का पूरा) थाना मछलीशहर, जनपद जौनपुर बताया। घायल अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व लूटी गयी चैन को बेंचने के बाद मिला हिस्से का पैसा नगद 4400 रुपये व चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद हुई। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर संबंधित धारा में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। जारी विज्ञप्ति में पुलिस ने दावा किया है कि अभियुक्त की गिरफ्तारी से जनपद में इस तरह के अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगेगा। इस संबंध मे थानाध्यक्ष मुंगरा बादशाहपुर विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त काफी शातिर किस्म का अंतर्जनपदीय अपराधी है। इसके विरुद्ध अनेक थानों में विभिन्न धाराओं में इसके पूर्व भी दर्जन भर से अधिक मुकदमा दर्ज है। उन्होंने आगे दावा किया कि एक फरार आरोपी को पुलिस टीम द्वारा जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार करने वाली पुलिस की संयुक्त टीम में विवेक कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर मय हमराह, किशोर कुमार चौबे, प्रभारी निरीक्षक थाना मछलीशहर जौनपुर मय हमराह, बृजेश कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष थाना मीरगंज जौनपुर मय हमराह, संजय कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सतहरिया थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर आदि शामिल रहे।