जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के पूरेसवा गांव में तालाब के पास अज्ञात लोगों के द्वारा किसी धारदार हथियार से मारकर एक युवक को झाड़ियों में फेंक दिया गया था। सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने शव के करीब मोटरसाइकिल गिरा हुआ देखा तो पास गए तो एक युवक भी मृत पड़ा था। 100 को देखने से ही मालूम पड़ता था कि युवक की धारदार हथियार से नृशंस हत्या की गई है। ग्राम प्रधान ने सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने पहचान कर परिजनों को सूचित किया। इसके बाद पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के बुलाकर मामले की जांच करवाई।
थाना क्षेत्र के पूरेसवां गांव स्थित तालाब के पास गुरुवार कि सुबह शौच करने गए ग्रामीणों ने झाड़ियों में फेंकी गई एक बाइक देखी। जब लोग बाइक के पास गए तो एक युवक की धारदार हथियार से मारकर शव फेंका गया था। देखते ही देखते तालाब के पास सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई। ग्राम प्रधान ने सूचना बरसठी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार को दिया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची और जेब और बाईक से मिले कागजातों के सहारे उसकी पहचान कर परिजनों को सूचना दिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की पहचान सर्वजीत तिवारी पुत्र आशाराम तिवारी उम्र 38 वर्ष निवासी बरहिना पतैया जंघई थाना सराय ममरेज के रूप में किया। परिजनों की मांग पर पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को जनपद से बुलाया।10:30 फॉरेंसिक टीम एवं डाग स्क्वायड ने पहुंचकर घटना की जांच किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच में सहायता मिलेगी और परिजनों ने अभी तक तहरीर नहीं दिया है। तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।