जौनपुर। नेवढिया, मछलीशहर, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से एक पिस्टल मय एक जिन्दा कारतूस ,एक खोखा कारतूस व एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस एक खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व लूट के सोने चाँदी के जेवरात बरामद हुआ है।
डॉ0 अजयपाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर के कुशल निर्देशन व श्री अशोक कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ जौनपुर के कुशल पर्वेक्षण में, दिनांक-20.02.2023 समय- 01.55 बजे प्रभारी निरीक्षक नेवढिया मय हमराह शेखूपुर गेट पर अपराध निंयत्रण हेतु संदिग्ध व्यक्तियो/वाहनों की चेकिंग कर रहे थे । उसी समय प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर प्रभारी एसओजी, प्रभारी सर्वीलान्स अपने टीम के साथ आये और अपराध व अपराधियो के रोकथाम के सम्बन्ध मे आपस मे चर्चा कर रहे थे कि मुखबिर खास से सूचना मिली कि दिनांक-16.02.2023 को मांडल स्कूल के पास लूट की घटना कारित करने वाले मु0अ0सं0-20/23 धारा 394 भादवि का वांछित एक सुपर स्पेलेण्डर मोटर साइकिल पर 03 शातिर अपराधी काजीहद की तरफ से सहजनी की तरफ किसी घटना को कारित करने की नियत से आ रहे है जिनके पास अवैध हथियार भी है। इस सूचना पर पुलिस टीम सहजनी गाँव के आगे काजीहद की तरफ से आने वाले रोड के किनारे छिपकर आने वाले अपराधियो का इन्तजार करने लगी। थोडी देर बाद काजीहद की तरफ के रास्ते से एक मोटर साइकिल आती हुई दिखाई दी नजदीक आने पर पुलिस बल द्वारा रोकने का प्रयाश किया कि मोटर साइकिल सवार तेजी से मोटर साइकिल से सुरेरी की तरफ जाने वाली रोड पर मुडते हुए हम पुलिस बल की तरफ एक फायर कर भागे पुलिस बल मोटर साइकिल सवार व्यक्तियो का पीछा कर ललकारा गया कि करीब 200 मीटर जाते जाते मोटर साइकिल सवार मोटर साइकिल डिस बैलेन्स होने के कारण गिर गये और पुलिस बल को जान से मारने की नियत से दो फायर किये जिससे एक गोली प्रभारी निरीक्षक नेवढिया के बुलेट प्रूफ जाकेट मे दाहिने तरफ सीने पर लगा तथा एक गोली प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर के बगल से निकल गयी पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया। आत्मरक्षार्थ चेतावनी देते हुए पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया जिससे बदमाश घायल होकर गिरे पड़े थे। घायल बदमाशो से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम मंगेश यादव पुत्र संग्राम यादव निवासी गणेशपुर थाना बरसठी जनपद जौनपुर व दूसरे ने अपना नाम राहुल यादव पुत्र जगनरायण यादव निवासी महमदपुर थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर बताया। भागने वाले अभियुक्त का नाम पूछा गया तो रंजीत सरोज पुत्र अज्ञात निवासी जमलिया थाना मडियाहूँ जनपद जौनपुर बताये। जिनके पास से एक पिस्टल 32 बोर, एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस 32 बोर , एक तमंचा 315 बोर एक जिन्दा कारतूस एक खोखा कारतूस 315 बोर, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, लूट के सोने चाँदी के आभूषण बरामद हुये। घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल सुपर स्पेलेण्डर काले रंग की नम्बर स्पष्ट नही, मंगेश यादव के पास से एक पिस्टल 32 बोर , एक जिन्दा कारतूस 32 बोर , एक खोखा कारतूस 32 बोर , सोने के आभूषण एक सोने की चैन , एक सोने के कान की सुई धागा, 01 जोडी बाली सोने की , एक सोने की नथुनी, एक टच स्क्रीन मोबाइल। राहुल यादव के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर , एक पिट्ठू बैग, 03 जोड़ी चाँदी की पायल, 10 जोड़ी चाँदी की बिछिया, एक चाँदी की करधन, एक टच स्क्रीन मोबाइल, एक की बोर्ड मोबाइल, कुल कीमत अनुमानित 150000 रूपया है। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना नेववढ़िया पर धारा-307, 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।