जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के आरा गांव में शनिवार शाम को विवादित जमीन पर घूर रखने को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर लाठी डंडे से हमला कर दिया। इस खूनी संघर्ष में महिला सहित पांच घायल हो गए। मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के आरा गांव के अखिलेश यादव व केदार नाथ यादव में विवादित जमीन पर घूर रखने को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। आरोप है कि इसी विवादित जमीन पर शनिवार शाम को केदार यादव अपने परिवार के अन्य सदस्यो के साथ घूर रखने लगे। जिसे देखते ही अखिलेश ने मना किया। इसी बात को लेकर केदार व उनके घर के सुंदर लाल, हरेंद्र जोगिंदर आदि लाठी डंडे लेकर अखिलेश को मारने पीटने लगे। बीच बचाव करने आये लक्ष्मण, सुनील, पूनम व अंकिता को भी लाठी डंडे से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। इस खूनी संघर्ष में अखिलेश यादव, सुनील कुमार, लक्ष्मण, पूनम व अंकिता को काफी चोट आई। इसी बीच मारपीट की सूचना किसी ने पुलिस को दे दिया। मौके पर गौराबादशाहपुर थाने की फोर्स व डायल 112 पुलिस पहुच गयी। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने अखिलेश के द्वारा दी गई तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Home / Latest / जौनपुर। घूर रखने को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को लाठी डंडे से पीटा, महिला सहित पांच घायल।