जौनपुर। केराकत क्षेत्र के गोमतेश्वर महादेव मंदिर व देवकली शिव मंदिर पर जलाभिषेक करने आयी लगभग एक दर्जन महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की घटना हो गयी। कुछ तो रोती बिलखती घर चली गयी, लेकिन कुछ महिलाओं ने कोतवाली पंहुचकर पुलिस को चेन छिनैती की तहरीर दी। पुलिस ने दो संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बता दे कि हुरहुरी निवासी प्रेमा सिंह, मंजू सिंह, रेखा सिंह व उदयचन्दपुर निवासी ममता मधुकर, ममता प्रजापति पत्नी जयगोविंद प्रजापति ग्राम सोनखरी निवासी महिला ने पुलिस को दिए गये तहरीर में आरोप लगाया कि वह देवकली शिव मंदिर पर गयी थी और अन्य महिला लोग गोमतेश्वर महादेव मंदिर पर गयी थी। जब जलाभिषेक के बाद घर को जाने लगी तो मंदिर परिसर में ही गले की सोने की चेन गायब थी।जिसके बाद महिलाओ के पैरो तले से जमीन घिसक गई पुलिस ने दो संदिग्ध महिलाओ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है देखते ही देखते चेन स्नेचिंग की घटना आग की तरह क्षेत्र में फैल गई।