जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव मे दवा लेकर घर जा रही एक महिला का बाईक सवार बदमाशो ने सोने की चैन छीनकर चंपत हो गए। इस छीनाझपटी मे महिला बाईक से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके सिर मे गंभीर चोट लगने की से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताते है कि सुजानगंज क्षेत्र के चैनपुर निवासी चिंता देवी (41) अपने भांजे आकाश (24) के साथ पवांरा थाना क्षेत्र उचौरा गांव से दवा लेकर वापस अपने घर चैनपुर जा रही थी। मुंगराबादशाहपुर जैसे ही वह सुजानगंज मार्ग पर धरमपुर गांव के समीप पहुंची पीछे से बाइक सवार दो बदमाशों ने चिंता देवी के गले से चैन छीनने लगे। चैन छीनाझपटी मे वह बाईक से भी गिर गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जब तक वह हो हल्ला करते तब तक बाइक सवार बदमाश मौके से चंपत हो गए। घायल चिंता देवी को सुजानगंज सीएचसी मे भर्ती कराया गया है।इस बाबत थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी का कहना है कि पीड़िता से मिलकर घटना की जानकारी की जा रही है।