Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। बच्चो को अच्छा नागरिक बनाने में माता पिता व स्कूल का योगदान महत्वपूर्ण – अजय राय।

जौनपुर। बच्चो को अच्छा नागरिक बनाने में माता पिता व स्कूल का योगदान महत्वपूर्ण – अजय राय।

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर के प्रणवम स्कूल सुजानगंज का वार्षिकोत्सव के दौरान बच्चो ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत का लोगो का मन मोह लिया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि अजय राय पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश के दीप प्रज्वलन से हुआ। श्री राय ने सर्वप्रथम गायत्री, रेखा मौर्या, गीता यादव, कोमल यादव, रेनू मिश्रा, अंजली, कविता यादव, अन्नू गुप्ता व पुष्पा गुप्ता सहित 20 महिलाओं को “सुपर मॉम अवॉर्ड” से सम्मानित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता और विद्यालय का अहम योगदान होता है।

बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्ता परक शिक्षा शिक्षकों को देनी चाहिए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि देवव्रत मिश्रा पूर्व प्रत्याशी लोकसभा जौनपुर ने समर्थ मिश्रा, अनमोल तिवारी,हर्षिता पांडेय,राधिका मिश्रा,श्रेया शुक्ला आदि बच्चों को ” मेरिट अवॉर्ड “ देकर सम्मानित किया तथा बच्चों के “वंदे मातरम्” की प्रस्तुति देख उनकी सराहना करते हुए कहा कि बच्चे ही देश के।भविष्य है। अन्य अतिथियों में फैसल हसन, विजेंद्र मिश्रा, इरशाद खान् ,पंकज सोनकर कृपा शंकर पटेल तथा शेर बहादुर सिंह आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश का कांग्रेस के मुंगराबादशाहपुर के पूर्व विधानसभा प्रत्यासी प्रमोद के. सिंह ने सभी शिक्षको के साथ मुख्य अतिथि को अंग वस्त्रम, मोमेंटो के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया।

कार्यक्रम कि अध्यक्षता अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बिपुल सिंह , संचालन अनमोल तिवारी व अलीसा खान ने संयुक रूप से किया आगुंतकों के प्रति विद्यालय की प्रिंसिपल सेल्जा प्रमोद ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर श्याम शंकर, प्रदीप सिंह, दीपक सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, नीरज, मनोज, कुलदीप पाण्डेय विजय शंकर दूबे,दीपक तिवारी,पंकज मणि तिवारी, अजीत शर्मा, सचिन मिश्र, संदीप गुप्ता, नीता तिवारी, सुनीता सोनी,वंदना जायसवाल, सुरभि सिंह, सोनाक्षी, नीलम, सोनी, अस्मिता आदि लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!