जौनपुर। महाशिवरात्रि पर विकासखंड जलालपुर क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव मंदिर पर भोलेनाथ के दर्शन व जलाभिषेक करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर हर हर महादेव के जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान हो रहा है। हर साल की तरह इस साल भी त्रिलोचन महादेव मंदिर पर रात्रि 12:00 बजे के बाद काफी संख्या में दर्शनार्थियों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ और सुबह होते लाखों की संख्या में भक्तगण पहुंचकर जलाभिषेक माला फूल दूध से महादेव का पूजा पाठ करके भोलेनाथ से प्रार्थना कर आशीर्वाद लिया। वही मंदिर के बगल प्राथमिक विद्यालय त्रिलोचन के प्रांगण में हर साल की तरह इस भी मेला का आयोजन हुआ, जिसमें काफी संख्या में लोग पहुंचकर मेले में झूला आदि खाने पीने का आनंद लेते रहे। सुरक्षा के लिए काफी संख्या में जलालपुर थाना पुलिस व एसडीएम तहसीलदार क्षेत्र अधिकारी सहित काफी संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहे।