जौनपुर। केराकत कोतवाली के मुफ्तीगंज बाजार में सीएनजी की गाड़ी में आग लगने से बड़ी घटना होने से टल गया ।
केराकत जौनपुर मार्ग पर केराकत के तरफ से सीएनजी गैस का सिलेन्डर डीसीएम लेकर जौनपुर के तरफ जा रही थी मुफ्तीगंज बाजार में पहुंची तभी उसके पिछले चक्के में आग लग गयी सुचना पर मुफ्तीगंज चौकी के पुलिस मौके पर पहुंच कर आक्सीजन से आग को बुताना चाहा जब आग पर काबू नहीं हो पाया तो सर्विंसिंग के दुकान पर लेजाकर बुताया गया आग लगने का कारण उस गाड़ी का ब्रेक सु जाम हो गया था ड्राइबर समझ नहीं पाया ब्रेग के रगड़ से टायर में आग लगी थी लेकिन पुलिस और बाजार वासियों के तातपर्ता से बड़ी घटना होने से बच गया।