जौनपुर। विकासखंड रामनगर के औंरा गांव में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर शिव भक्तों द्वारा क्षेत्र के सभी शिवालयों में साफ-सफाई एवं पुजन अर्चन की व्यवस्था बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया है। प्राचीन मंदिर गौरी शंकर महादेव मंदिर में जलाभिषेक एवं कीर्तन भजन विशाल मेले का भी कार्यक्रम है। क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था किया है।
क्षेत्र के ग्राम सभा औरा के निर्माणाधीन शिव मंदिर शिवनगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल मेला एवं शिव भक्तों द्वारा भक्ति, भजन, कीर्तन का कार्यक्रम किया गया है। मेला के संस्थापक शमशेर बहादुर श्रीवास्तव पुत्र स्व. शारदा प्रसाद श्रीवास्तव कार्यक्रम के व्यवस्थापक विनय कुमार श्रीवास्तव पिंटू, विपिन कुमार श्रीवास्तव रिंटू ने यह जानकारी दी है।