जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के अढ़नपुर मॉडल स्कूल के पास गुरुवार की देर रात बाइक सवार सर्राफा व्यवसाय की पिटाई कर उससे असलहा के बल पर बदमाशों ने करीब 3.5 लाख के आभूषण लूट लिए और व्यवसाई को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल व्यवसाई को नेवढ़िया सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराय गया जहां से हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।एसपी डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के सेऊर निवासी रविशंकर 42 वर्ष की रामनगर ब्लाक के सामने आभूषण की दुकान है। गुरुवार की देर रात दुकान बंद कर अपने भाई राजू और गांव के एक अन्य व्यक्ति के साथ बाइक से घर जा रहे थे। गांव के पास तीन बदमाशों ने उनकी बाइक को रोक लिया और धक्का देकर तीनों को गिरा दिया। इसके बाद अवैध तमंचा दिखाकर रविशंकर से आभुषण से भरा बैग छीनने लगे विरोध करने पर उन्होंने रविशंकर की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उनकी बाइक की चाबी और आभूषण से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। रविशंकर के अनुसार बाइक में करीब 50 ग्राम सोने और डेढ़ किलो चांदी के आभूषण थे। पीड़ित की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। थाने के प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ अज्ञात मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले को संज्ञान में लेकर जांच हो रही है
1 हफ्ते पूर्व अढ़नपुर मॉडल स्कूल के सामने जवंसीपुर गांव निवासी डॉ दशरथ कुमार पटेल अपनी बेटी को लेकर बाइक से रात 8:00 बजे जा रहे थे तो नकाबपोश अज्ञात 3 बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया और उनके जेब से छोटी मोबाइल और पर्स तमंचा लगाकर छीन लिया।फिलहाल पर्स में 250 से रुपए थे। थाना पुलिस में चक्कर ना लगाना पड़े इसके लिए डॉ. दशरथ शांत होकर बैठ गए। मॉडल स्कूल के पास आए दिन घटना बदमाशों द्वारा करने से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।