जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र में स्थित श्री राम जानकी दिनकर इंटर कॉलेज में गुरुवार को दूसरे की जगह हाईस्कूल की परीक्षा दे रही एक बालिका को गिरफ्तार किया गया है। हिंदी प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा के दौरान कंट्रोल रूम की सूचना पर कक्ष निरीक्षक ने बालिका को पकड़ा है। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार के सामने आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद बालिका को महिला पुलिस की अभिरक्षा में थाने भेज दिया गया है।
श्री राम जानकी दिनकर इंटर कॉलेज जमालापुर में गुरुवार को हाईस्कूल प्रथम दिन प्रथम पाली की परीक्षा हिंदी में हो रही थी। तभी कंट्रोल रूम से सूचना प्रधानाचार्य सूर्यभान सिंह को मिली कि कमरा नंबर 16 में नंदिनी प्रजापति की जगह उनकी छोटी बहन श्रेया प्रजापति हिंदी की परीक्षा दे रही है। जिसके बाद कालेज में हड़कंप मच गया। तुरंत नकल रोकने वाली टीम के साथ प्रधानाचार्य सूर्यभान सिंह कमरा नंबर 16 में पहुंचकर नंदनी प्रजापति के रोल नंबर को मिलाया गया उसके बाद परीक्षा दे रही बालिका के आधार कार्ड को भी देखा गया लेकिन आधार कार्ड के फोटो से परीक्षा कक्ष निरीक्षकों को कुछ समझ में नहीं आया जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ किया गया तो श्रेया प्रजापति ने बताया कि मेरी बहन का एक्सीडेंट हो गया है।
जिसके कारण हमारे चाचा सिरौली ग्राम प्रधान चंदू प्रजापति ने परीक्षा देने के लिए हमें भेजा है। जिसके बाद प्रधानाचार्य ने परीक्षा दे रही बालिका को अपने कक्ष में ले गए सूचना पर तहसीलदार राम सुधार राम भी मौके पर पहुंचे। आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद महिला पुलिस की अभिरक्षा में 11 बजे परीक्षा खत्म होने के बाद थाने भेज दिया गया है।
इस संबंध में प्रधानाचार्य सूर्यभान सिंह ने बताया की पकड़ी गई बालिका ग्राम प्रधान सिरौली की भतीजी है अधिकारियों से बातचीत के बाद श्रेया प्रजापति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।