जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र में स्थित सेंट जेवियर इंटर कॉलेज के परिसर में माता मरियम की स्टेचू का शीशा अराजक तत्वों द्वारा तोड़ दिए जाने से विद्यालय प्रशासन में नाराजगी है। विद्यालय प्रशासन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अपनी शिकायत दर्ज कराया है।
क्षेत्र के ग्राम काजीपुर में स्थित सेंट जेवियर इंटर कॉलेज परिसर में 6 फुट ऊंची शीशे में माता मरियम की स्टेचू लगाई गई है। जिसको मंगलवार की शाम 6:00 बजे कुछ शरारती तत्वों ने परिसर के बाहर से ईट पत्थर मारकर शीशे को तोड़ दिया। शीशा टूटने पर जब विद्यालय के लोग उस तरफ गए तो शरारती तत्व मौके से फरार हो गए। विद्यालय प्रबंधक सिस्टर अनुपा दयाल ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।
Home / Latest / जौनपुर। माता मरियम की स्टेचू का शीशा अराजक तत्वों द्वारा तोड़े जाने से विद्यालय प्रशासन में नाराजगी