जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली के अमारा गाँव मे जमीन को कब्जे को लेकर विवाद दोनो पक्षो से 8 लोग घायल हो गए। सभी को चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
उक्त गाँव निवासी नंदू सरोज और सुरेश सरोज में आबादी की जमीन को लेकर वर्षो से विवाद चल रहा था। सोमवार साँय नंदू पक्ष द्वारा उस जमीन पर कब्जा करने का प्रयास हो रहा था। जिसकी जानकारी सुरेश पक्ष हुई। जिसके बाद दोनो पक्षो में कहासुनी हो गई। अचानक दोनो तरफ से ईट पत्थर चलने के साथ लाठी डंडे से जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक पक्ष से जहाँ सुरेश सरोज 40, सुषमा 36, आलोक 12 वही दूसरे पक्ष से नंदू सरोज 36, संगीता 33, रेखा 23, बिन्दू 34, सुषमा 23 गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को सीएचसी भिजवाया। जहा चिकित्सक ने सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मामले बाबत प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार ने बताया दोनो तरफ से तहरीर मिली है।