Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। पुलिस ने चोरी के पीले धातु की मूर्ति के साथ पांच लुटेरों को किया गिरफ्तार।

जौनपुर। पुलिस ने चोरी के पीले धातु की मूर्ति के साथ पांच लुटेरों को किया गिरफ्तार।

जौनपुर। रामपुर थाना पुलिस ने अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरे व अपहरणकर्ता टीम के पाँच सदस्य के कब्जे से चोरी की पीले धातु की एण्टिक पीस लगभग 200-300 वर्ष पुरानी मुर्तियां बरामद किया है। जिनकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख है। इसके साथ ही पकड़े गए लुटेरों के पास से तमंचा कारतूस, अपहरण व लूट की घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो, लूट की नकद 31 सौ रूपये बरामद किया हैं।
रामपुर थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह अपने सिपाहियों के साथ यादवनगर में संदिग्ध व्यक्तियो एवं वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, उसी समय चौकी प्रभारी जमालापुर कश्यप कुमार सिंह मय हमराह व चौकी प्रभारी सिधवन शिव प्रकाश पाठक मय हमराह वहा आ गये। तभी मुखबिर खास से सूचना मिली कि कुछ अपराधी किस्म के व्यक्ति जो इमलिया घाट पर एकत्रित होने वाले हैं और किसी अपराध की घटना को अंजाम देने के फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस टीम इमलिया घाट पर पहुंचकर योजना बना रहे संदिग्ध व्यक्तियों को घेर लिया, अचानक पुलिस वालों को देखकर मौजूद सभी लोग भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर 05 व्यक्तियों को पकड़ लिया और 04 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। पकड़े गये व्यक्तियों का नाम पता पुछा गया तो अपना नाम अभिमन्यू गिरी पुत्र स्व. शीतला प्रसाद गिरी निवासी पचुरूखी मठिया, वंशीलाल सेठ पुत्र स्व. शोभनाथ निवासी सैदीपुर, सलीम शेख उर्फ मोहम्मद शलीम उर्फ मन्ने पुत्र नखडू उर्फ नसीर निवासी सिरौली, शाहरूख अली उर्फ शारूख अली पुत्र सलामत अली उर्फ करिया निवासी सिरौली थाना उपरोक्त रामपुर जनपद जौनपुर एवं जगदीश यादव पुत्र स्व. रामरतन यादव निवासी महमदपुर परियत थाना बरसठी बताया। उक्त गिरफ्तार सभी व्यक्तियों के पास से स्कार्पियो गाड़ी से पीला मुर्ति व दो अवैध तमंचा बरामद कर पूछताछ की गयी तो सभी ने बताया कि यह मुर्तिया चोरी की है। यह लगभग 200 से 300 वर्ष पुरानी है एवं एन्टिक पीस है। जिनकी अनुमानित कीमत बाजार में लगभग 50 लाख है। इन्हीं मुर्तियों को खरीदने बेचने की योजना बनाने आये थे। इन्ही मुर्तियों के कारण 06 फरवरी को विनय सेठ पुत्र बंशीलाल सेठ का अपहरण किया था एवं पास मे मिले पैसो को छीन लिया था। बरामद नीली कलर गाडी स्कार्पियों के बारे में पूछने पर बताया कि गाड़ी चोरी की है। जिसको हम लोगो ने मिलकर लगभग 04 महिने पुर्व चोरी की थी तथा पहचान न पाने के लिये हम लोग अपराध करते समय नंबर बदल-बदल कर चलते हैं। गाड़ी का इंजन व चेसिस नंबर खुरच दिये हैं जिससे पकड़ा न जा सके। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय भेज दिया। रामपुर थाना अध्यक्ष जी प्रकाश सिंह ने बताया कि सभी शातिर किस्म के अपराधी है सभी लोग एक साथ मिलकर अपहरण लूट एवं चोरी जैसी घटना को कार्य करते रहते हैं इनके खिलाफ थाना क्षेत्र से लेकर जनपद के अन्य स्थानों में गंभीर मुकदमा दर्ज हैं बाकी अन्य जनपदों के थानों से भी इनकी अपराध की फेहरिस्त की जांच हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!