जौनपुर। रामपुर थाना पुलिस ने टॉप टेन अपराधी को अवैध तमंचा एवं कारतूस के साथ संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग के दौरान गिरफ्तार करने में शुक्रवार की सुबह बड़ी सफलता हासिल किया है। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने किया है। थाना पुलिस का माना जाए तो गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ रामपुर थाने में आबकारी अधिनियम समेत आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है।
बताते हैं कि रामपुर थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह अपने हमराह सिपाहियों के साथ शुक्रवार की सुबह कोटिगांव दुबान नहर पुलिया पर एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाश में वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक थाने का टॉप टेन अपराधी अवैध, तमंचा और कारतूस के साथ निकला हुआ है, जो किसी बड़ी घटना को थाना क्षेत्र में अंजाम देने की फिराक में है। थानाध्यक्ष ने मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर कठवतिया मार्ग की तरफ चल दिए तभी धनुहां तिराहे के पास एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस गाड़ी को देखकर भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए पकड़ लिया। पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति अपना नाम दीपक यादव पुत्र महादेव यादव निवासी ग्राम मई थाना रामपुर बताया। जब पुलिसकर्मियों ने उसकी तलाशी लिया तो उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के ऊपर विधिक विधिक कार्रवाई करते हुए धारा 3/25 पंजीकृत करते हुए न्यायालय भेज दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी थाना हाजा का टॉप टेन अपराधी है जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम समेत आधा दर्जन मुकदमा दर्ज है। जिसकी काफी दिनों से पुलिस तलाश कर रही थी।
Home / Latest / जौनपुर। थाना हाजा क्षेत्र का टॉप टेन अपराधी अवैध तमंचा एवं कारतूस के साथ हुआ गिरफ्तार