जौनपुर। चंदवक क्षेत्र पंचायत डोभी के ग्रामपंचायत बहिरी के बरहपुर पुरवे के पीएम आवास योजना में प्रधान प्रतिनिधि बृजेश यादव द्वारा दस दस हजार रुपये लेने का वायरल वीडियो में आरोप लगाने वाले लाभार्थी जांच टीम के सामने आरोपों के बयान से मुकर गए। जिसकों लेकर तरह तरह की चर्चा है।
गौरतलब हो कि पिछले सप्ताह ग्राम पंचायत बहिरी के बरहपुर पुरवे के पीएम आवास योजना के कुछ लाभार्थियों ने एक वायरल वीडियो में प्रधान प्रतिनिधि बृजेश यादव पर दस दस हजार रुपये प्रत्येक लाभार्थी से मांगने का आरोप लगाया था।नहीं देने पर आवास से वंचित कर देने की धमकी देने का आरोप था।वीडियो वायरल होने पर खलबली मच गई। इसका संज्ञान लेते हुए खंड विकास अधिकारी डॉ. छोटेलाल तिवारी द्वारा एडीओ कृषि के नेतृत्व में जेई जे पी सिंह के साथ जांच टीम गठित कर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा।जांच टीम बरहपुर गांव पहुंची तो जांच के दौरान आरोप लगाने वाले लाभार्थी पैसे देने के बयान से मुकर गए।लाभार्थियों द्वारा जांच के दौरान आरोपों से मुकरने को लेकर तरह तरह की चर्चा है।