जौनपुर। मुफ्तीगंज विकास खण्ड अंतर्गत छुट्टा पशु रामपुर गांव में किसानों की खड़ी फसल को बर्बाद कर रहे है। जब कि सरकार का निर्देश है कि ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में ग्राम प्रधान को निर्देशित कर सभी छुट्टा पशुओं को पकड़वाकर गौशाला तक पहुचाएं। लेकिन ऐसा न होकर यह जीता जागता तस्वीर यह बयां कर रहा है कि किसानों की फसल को रौंदकर खा रहे है। एक तरफ किसान महंगा बीज, खाद पानी देकर गेंहू की बुवाई कर अपनी फसल को अच्छा देखना चाहता है लेकिन यह छुट्टा पशु फसल बर्बाद कर रहे है। रामपुर, नैपुरा, विझवार सारंग, सागर, हनुवाडीह, इटैली, पित्तूपुर आदि गांवों में छुट्टा पशुओं का आतंक है। गांव वाले जिलाधिकारी महोदय का ध्यान इन गांवों में हो रही फसल बर्बादी की तरफ आकृष्ट किया है।