जौनपुर। केराकत कोतवाली के मुफ्तीगंज चौकी अंतर्गत स्थानीय बाजारमें नाबदान के पानी को लेकर बुद्धवार को शाम साढ़े 5 बजे तीन सगे भाइयों में विवाद के दौरान तीनो भाई चुटहिल हो गए ।
मिली जानकारी के अनुसार सचिन मोदनवाल, बिजय मोदनवाल व जयप्रकाश पुत्र बाबूलाल तीनो में नाबदान के पानी को लेकर विवाद कर लिए ।जिसमे जय प्रकाश ने सब्जी काटने वाले चाकू को लेकर दौड़ा और सचिन विजय ने चाकू छीनने में ही चुटहिल हो गए जिससे सचिन विजय ने अपना खून देखकर जय प्रकाश के ऊपर भी चाकू चला दिया। जिससे वह भी चोटहिल हो गया। जयप्रकाश का इलाज निजी चिकित्सालय में हो रहा है। सूचना पाने पर चौकी पुलिस मुफ्तीगंज ने सचिन विजय को गिरफ्तार कर लिया।