जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर पुलिस अधीक्षक जौनपुर डा. अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण में मुंगरा व मीरगंज पुलिस ने पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।
*इनके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, चाकू, 13 एटीएम कार्ड, चोरी की दो बाइक के साथ नगद रुपया किया बरामद।*
पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुतबिक थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी मय हमराह द्वारा गरियांव रेलवे क्रासिंग के पास चेकिंग कर रहे थे कि थानाध्यक्ष मीरगंज बृजेश कुमार गुप्ता मय हमराह भी आ गये और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में बात चीत कर ही रहे थे कि मुखबिर खास से सूचना मिली कि कुछ शातिर अपराधी पवांरा जाने वाले मार्ग पर सुनसान जगह गरियांव के पास दो मोटरसाइकिल के साथ कुछ लोग मौजूद है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस बल हिकमत अमली से नजदीक पहुंची तो जानकारी हुई कि वो पास में स्थित एक पेट्रोल पम्प पर डकैती की योजना बना रहे हैं। योजना बना रहे पांचों बदमाशो में मनीष सिंह पुत्र हवलदार सिंह निवासी ग्रा0 कोछियां थाना सुरियाँवा जनपद भदोही, दीपक यादव पुत्र रामधनी यादव निवासी ग्रा0 विलारी बरौत थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज, रोहित गौड़ पुत्र गोपाल गौड़ निवासी ग्रा0 जमुनीपुरमोड थाना कोतवाली भदोही जनपद भदोही, प्रभाकर सिंह उर्फ आँशु पुत्र अनिल सिंह निवासी चमरुपुर नन्दवत थाना फुलपुर जनपद प्रयागराज, धर्मेन्द्र कुमार गौतम पुत्र सभाजीत गौतम निवासी ग्रा0 हरदुआ थाना दुर्गागंज जनपद भदोही को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इनके पास से अवैध देशी तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर , दो चाकू, 13 एटीएम कार्ड, दो चोरी की मोटरसाइकिल,नकद 3210 रुपया भी बरामद किया । पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को संबंधित धारा में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध मे थानाध्यक्ष मुंगरा बादशाहपुर विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि ये काफी शातिर किस्म के अपराधी है। इनके ऊपर अनेक जिलों के विभिन्न थानों में अनेक धाराओं में भी कई मुकदमे पहले से ही दर्ज है। गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 विवेक कुमार तिवारी (थानाध्यक्ष) थाना मुगराबादशाहपुर जौनपुर मय टीम, उ0नि0 श्री बृजेश कुमार गुप्ता (थानाध्यक्ष) मीरगंज जौनपुर मय टीम, उ0नि0 पन्नेलाल यादव मुंगरा आदि शामिल रहे।