जौनपुर। जिले में स्थित तिलकधारी महाविद्यालय के स्नातकोत्तर प्राणि विभाग के सप्तम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए विभागीय सेमिनार का आयोजन हुआ। सेमिनार का प्रारंभ विभागाध्यक्ष प्रोफेसर वी के त्रिपाठी द्वारा छात्रों को सेमिनार के संदर्भ में और सेमिनार के महत्व बताया गया।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि सेमिनार के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में निखार आता है और छात्रों की मानसिक क्षमता बढ़ती है। आज के सेमिनार का नेतृत्व डॉ आशुतोष मिश्रा ने किया। डॉ. आशुतोष ने अपने संबोधन में कहा कि सेमिनार में प्रतिभाग करने से विद्यार्थियों में संबंधित विषय की जानकारी प्राप्त होती है तथा उनके अंदर सामयिक विषय की प्रतिस्पर्धा उत्पन्न होती है। इस दौरान प्रियांशु भारती, आनंद कुमार, सौरव, शिवांगी सेठ, पूजा, सोनाली, शुभम, मोनी अबुफ़ैज़, रितिका, आकाश कुमार एवं शिवानी शुक्ला ने विभिन्न विषय पर सेमिनार दिए। सेमिनार में डॉ. देवब्रत मिश्र, डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह, डॉ अजय कुमार, डॉ प्रेमचंद, श्रीमती आशारानी सेमिनार में उपस्थित थे। सेमिनार का सफल संचालन में उदयप्रताप सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण रही।