न्यायालय समाचार
जौनपुर(05फर.) महाराजगंज थाना क्षेत्र के बरहूपुर में हुई हत्या के आरोप में सीजेएम ने पूर्व प्रधान सहित 12 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना करने का आदेश थानाध्यक्ष महाराजगंज को दिया है।
मामले के अनुसार वादी धर्मेंद्र चौबे ने कोर्ट में पूर्व प्रधान नरेंद्र चौबे सहित 12 आरोपियों के खिलाफ अंतर्गत धारा 156(3)के तहत प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसने नरेंद्र चौबे व अन्य आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी का मुकदमा दाखिल किया था जिसमें विवेचना हो रही है।आरोपी मुकदमे में सुलह करने का दबाव बना रहे थे।29 नवंबर 2018 को सुबह 9:00 बजे जब मैं अपने घर में अखबार पढ़ रहा था तभी नरेंद्र चौबे व अन्य आरोपी घर में घुस आए और मुझसे स्टांप पर दस्तखत करने व सुलह करने का दबाव बनाये। इंकार करने पर नरेंद्र ने ललकारा कि इसे मार दो। मैं घर में भागकर दरवाजा बंद किया।शोर सुनकर मेरी मां आई तो आरोपियों ने मां पर हमला कर दिया जिससे उन्हें गंभीर प्राणघातक चोटें पहुंचाकर मरणासन्न कर दिया।धमकी देते आरोपी चले गए। आरोपियों के मारने से मां की मृत्यु हो गई।पुलिस वाले कोई कार्यवाही नहीं किए। मजिस्ट्रेट ने प्रथम दृष्टया संज्ञेय अपराध कारित होना पाते हुए आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया।