जौनपुर। रामपुर थाना पुलिस ने बुधवार की भोर तिराहे चौराहे लगाए गए सरकारी सोलर पैनल एवं बैटरी चुराने वाले दो चोरों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल किया है। चोरों के पास से 4 बैटरी एवं चार सोलर पैनल भी बरामद किया है। सभी बरामद लगभग 1.50 लाख का बताया जा रहा है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया।
रामपुर थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह बुधवार की भोर बरसठी तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी थोड़ी दूर पर एक बाइक सवार दिखाई पड़ा। बाईक के पीछे बैठा युवक भारी-भरकम सोलर पैनल का एक बैट्री लिया था। पुलिस ने उसको रुकने का इशारा किया तो वह बाइक को मुड़ाकर जाने लगा। जिस पर पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर दोनों ने अपना नाम दीपक पटेल पुत्र समर बहादुर पटेल निवासी बारीगांव नेवादा थाना मड़ियाहूं एवं सचिन पटेल पुत्र दुर्गा प्रसाद पटेल निवासी भगवानपुर थाना बरसठी बताया और बाइक के पीछे रखा गया बैटरी चोरी का होना बताया।
पुलिस का माना जाए तो पकड़े गए दोनों आरोपी चोर सोमवार की रात जमालापुर श्री राम जानकी मंदिर के सामने लगे सोलर पैनल से 4 बैटरी चोरी किया था। उसके बाद मंगलवार की रात उसी का एक सोलर पैनल भी चोरी किया था। बाकी सोलर पैनल अन्य जगहों से चोरी किया था।
थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि पूछताछ में सभी आरोपियों का थाना क्षेत्र में तिराहे चौराहे पर लगे सरकारी सोलर पैनल को चोरी करने का भारी रैकेट कार्य कर रहा है। जिसका पता लगाया जा रहा है शीघ्र ही और चोरी का खुलासा होगा।
Home / Latest / जौनपुर। डेढ़ लाख की सोलर पैनल, बैट्री के साथ दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।