शजौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के जफराबाद बाईपास पर शनिवार की रात को तेज रफ्तार कार तथा एक बोलेरो पलट गयी।जिसमे कार सवार दोनों युवक घायल हो गए।घायलों में एक को काफी गम्भीर चोट आयीं हैं।
क्षेत्र के लाडनपुर गांव निवासी मनीष श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल श्रीवास्तव तथा अंकुर सिंह पुत्र राजकुमार सिंह कार से घर वापस आ रहे थे।उक्त बाईपास पास पर असंतुलित होकर कार बाईपास के नीचे गड्ढे में जाकर पलट गयी।कार को चला रहे मनीष श्रीवास्तव को काफी चोट आई है।अंकुर भी घायल हुए है।वही दूसरी तरफ कल्याणपुर बाजार निवासी व्यवसायी ओमप्रकाश जायसवाल व उनके नजदीकी अहकू राम अपने बोलेरो से शहर से घर आ रहे थे।बोलेरो उनका चालक खुर्शीद चला रहा था।बोलेरो बाईपास के छोर पर कबूलपुर जफराबाद मार्ग पर आकर पलट गयी।हालांकि संयोगवश सभी बाल बाल बच गए।