जौनपुर। खेतासराय नगर में अधीक्षण अभियंता आरबी राय के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने शनिवार को छापेमारी किया। इस दौरान चार लोग अवैध रूप से घर में से तार खींचकर दुकान में अवैध रूप से उपयोग करते पकड़े गए। चार दुकानदारों और बिल जमा न करने वाले आठ बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए गए।
बिजली विभाग की टीम दोपहर में नगर के गोलाबाजार पहुंची। टीम के पहुंचते ही अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। जांच के दौरान चार दुकानदार अपने घर से दुकान में बिजली खींचकर उपयोग करते पकड़े गए। टीम ने चारों दुकानदारों को हिदायत देते हुए कनेक्शन काट दिया। वहीं लंबे समय से बिल का भुगतान न करने पर आठ बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। टीम में एसडीओ अजीत कुमार यादव, जेई पुनीत सिंह, जेई संतोष कुमार यादव, लाइन मैन दयाराम समेत अन्य विद्युत कर्मचारी रहे।