जौनपुर। बदलापुर नगर पंचायत क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी कथा यजमान पं. प्रदीप शर्मा के आवास पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन कथा ब्यास पंडित बिजयानंद जी महाराज ने वामन अवतार ध्रुव प्रहलाद के चरित्र पर वर्णन करते हुए महाराज ने कहा कि भक्त प्रह्लाद-ध्रुव चरित्र और वामन अवतार प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि प्रभु की भक्ति करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है उन पर अटूट विश्वास। प्रह्लाद और ध्रुव ने प्रभु पर अटूट विश्वास करते हुए भक्ति का अनोखा उदाहरण प्रस्तुत किया। दोनों ही कठोरतम दंडों और यातनाओं से भी नहीं डरे और ईश्वर की आराधना करते रहे। ठीक उसी प्रकार हमें भी जीवन के संकटों से नहीं डरना चाहिए और भगवान पर विश्वास कर उनकी आराधना में लीन होना चाहिए। भगवान भक्तों की सच्ची पुकार सुनकर निश्चित ही उन पर कृपा बरसाते हैं। वर्तमान में बच्चों में अच्छे संस्कार के लिए उन्हें भक्त ध्रुव व प्रह्लाद की कथा अवश्य सुनानी चाहिए। इससे उनमें अच्छे भाव व संस्कार जन्म लेते हैं। इस दौरान श्रद्धालु भाव-विभोर होकर दिव्य कथा का श्रवण करते रहे।इस अवसर पर कुलदीप शर्मा,मंडल अध्यक्ष विनोद शर्मा,दशरथ त्रिगुणायत, कमलेश मिश्रा, संजय शर्मा, कृष्ण देव,गोपाल कृष्णा शर्मा सहित आदि लोग मौजूद रहे।