जौनपुर। गौराबादशाहपुर पुलिस ने रविवार को तड़के भोर में चार वारंटियो को उनके घर से गिरफ्तार किया तो वहीं चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक गिरफ्तार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि केसरी राजभर पुत्र चंदन राजभर निवासी काकोरी देवाकलपुर, गुड्डू कुमार पुत्र राजपति निवासी बालेमऊ, धर्मराज पुत्र राम आधार निवासी धर्मसारी और आनंद पुत्र धर्मराज निवासी धर्मसारी के विरुद्ध न्यायालय में उपस्थित न होने के कारण वारंट जारी हुआ था। माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में चारो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
दूसरी घटना में गौराबादशाहपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।
थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सोनारी पुलिया के पास रविवार को दोपहर साढ़े बारह बजे अपने मातहतों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध युवक आता दिखा रोक कर पूछताछ करने पर वह मोटरसाइकिल के बारे में संतोष जनक उत्तर नहीं दे पाया बाद में कड़ाई से पूछताछ करने पर गिरफ्तार किए गए बदमाश ने अपना नाम आशीष यादव निवासी सोनारी बताया और कहां की वह मोटरसाइकिल चोरी की है। अभियुक्त को विधिक धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक रमा शंकर पांडे, अश्वनी कुमार राय सुधीर राय व प्रभाकर सिंह इत्यादि मौजूद रहे।