जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर के पवारा थानाध्यक्ष ने चार साईकिल के साथ वाछिंत एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।
थानाध्यक्ष राजनारायन चौरसिया ने घुरहू पुत्र श्यामबहादुर सिंह निवासी मुड़ाव थाना पवारा जनपद जौनपुर को मुखबिर खास की सूचना पर शनिवार को समय करीब सवा नौ बजे गरियांव मुड़ाव कच्ची रोड से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के निशानदेही से चोरी गये 04 साइकिल बरामद कर मुकदमा पंजीकृत कर धारा 411में आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
एक वारंटी को पवारा पुलिस ने किया गिरफ्तार।
जौनपुर। पवारा पुलिस ने रविवार की सुबह मारपीट समेत अन्य मामलों में वांछित वारंटी को गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि मय हमराह अभियुक्त सुरेश पटेल पुत्र नन्दलाल नि0 कुड़रिया थाना पवारा जनपद जौनपुर को उनके घर के सहन दरवाजे से गिरफ्तार किया गया। वारन्टी उपरोक्त के विरुद्ध माननीय न्यायालय जौनपुर द्वारा गिरफ्तारी अधिपत्र निर्गत किया गया था उक्त आदेश के अनुपालन के क्रम मे अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष राजनारायन चौरसिया, दीवान सर्वेश सिंह, पुलिस रणविजय यादव आदि शामिल रहे।