Breaking News
Home / Latest / जौनपुर। वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम में कलाकारों ने लूटी शाबाशी सीओ बोले- मान संम्मान बढ़ाने में शिक्षा जरूरी

जौनपुर। वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम में कलाकारों ने लूटी शाबाशी सीओ बोले- मान संम्मान बढ़ाने में शिक्षा जरूरी

जौनपुर (04फर.)। मुंगराबादशाहपुर कस्बे के स्टेशन रोड स्थित देवा साइंस शिक्षण संस्थान की तरफ से वार्षिकोत्सव, विदाई व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लुभावने अंदाज में  देशभक्ति, धार्मिक, सामाजिक, शिक्षा का महत्व, देवी गीत नृत्य  तथा भावपूर्ण  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कलाकारों ने खुब वाहवाही बटोरी। गायिका चांदनी यादव द्धारा “हमें जो तुम्हारा सहारा न मिलता” तथा अंकित मौर्या द्धारा प्रस्तुत विदाई गीत “अंतिम मिलन है मेरा साथियों” सुन श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी मछली शहर विजय सिंह ने उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए प्रिया यादव, अंकिता सिंह, अंकिता मौर्या, कविता पाण्डेय,नीतू सरोज, सुमन यादव,गायत्री गुप्ता आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात कहा कि देश का नाम रोशन करने तथा क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ाने के लिए ज्ञान वर्धक शिक्षा के साथ चारित्रिक शिक्षा ही सकारात्मक पहल है। उन्होंने ने छात्राओं को सुरक्षा कानून तथा यातायात नियमों की जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार बृजेश कुमार गुप्त ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही जीवन के सारे जंग को जीता जा सकता है। अध्यक्षता कर रहे बसपा नेता शैलेन्द्र साहू ने बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों के प्रति मंगल कामनाएं व्यक्त किया। अतिथियों को विद्यालय परिवार की तरफ से महापुरुषों का चित्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन अमित सिंह व विक्की ने किया। संस्था के डायरेक्टर सोमूसिंह ने आगुंतकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। मुख्य रूप से चेयरमैन शिवगोविंद साहू, पुलिस चौकी प्रभारी देवेन्द्र दूबे, अश्रि्वनी सिंह,क्रान्ति सिंह,वीरबहादुर सिंह, डां अनिल तिवारी, राजन सिंह, बीरू विश्वकर्मा, लाल साहब सिंह, सभासद धर्मेंद्र सिंह, थाना प्रभारी शशिभूषण राय आदि रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!