जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के इटाएं गांव में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक अधेड़ दुकान से निकलकर पेशाब कर रहा था तभी विपरीत दिशा से आई अज्ञात वाहन ने टक्कर मार कर भाग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करने में जुटी हुई है। मृतक की पत्नी ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दिया है।
गुरुवार की सुबह इटाएं गांव निवासी जय प्रकाश विश्वकर्मा पुत्र राम मनोहर उम्र 55 वर्ष की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई मृतक अपने घर से थोड़ी दूर स्थित बाजार में ही साइकिल बनाने का काम करता था और रात में ही उसी दुकान में सोता भी था गुरुवार की सुबह 5:00 बजे वह पेशाब करने के लिए दुकान से बाहर निकला था सड़क के किनारे पेशाब कर रहा था तभी विपरीत दिशा से आई अज्ञात वाहन ने जय प्रकाश विश्वकर्मा को जोरदार टक्कर मारते हुए भाग गई। जोरदार टक्कर से आसपास के लोगों ने घर से निकल कर जब सड़क पर देखा तो जयप्रकाश लहूलुहान होकर सड़क के बीचो बीच पड़ा था और उसकी दर्दनाक मौत हो चुकी थी। दर्दनाक मौत की समाचार जैसे ही परिजनों को मिला परिजनों में कोहराम मच गया। किसी ने सूचना मड़ियाहूं कोतवाली प्रभारी ओम नारायण सिंह को दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई थोड़ी देर बाद मृतक की पत्नी अज्ञात वाहन एवं चालक के विरूद्घ मुकदमा के लिए तहरीर दिया है। मृतक जयप्रकाश के पास एक पुत्र अनिल विश्वकर्मा है जो रोजी-रोटी के सिलसिले में शहर मुंबई में रहकर फर्नीचर का कार्य करता है परिजनों ने एकमात्र पुत्र को पिता की मौत की सूचना दे दिया है।
Home / Latest / जौनपुर। सड़क के किनारे पेशाब कर रहा अधेड़ अज्ञात वाहन की चपेट में आया दर्दनाक हुई मौत।