जौनपुर (04फर.)। मानव का कार्य है परोपकार्य करना और प्रभु का कार्य है फल देना। मनुष्य अपने सुन्दर संस्कार व सदकर्मो से ही महान बनता है। जहां महान आत्मा परम् परमेश्वर की चरण का रज लग जाये वहां परमेश्वर की प्राप्ति होती है। जहां धर्म होता वही संस्कृति का उत्थान होता है। मानव का कर्म परोपकार है। कार्य करना ईश्वर का कार्य है उसे पूरा कर फल देना भी उसी का कार्य है। यह बातें नौ दिवसीय मानस कथा के तीसरे दिन डां.ब्यास उमादास महाराज जी ने क्षेत्र के चरियाही मिनी स्टेडियम पर विश्वकल्याणार्थ हेतु चल रहे मानस प्रवचन के तीसरे दिन संगीतमयी श्री राम कथा के दौरान कहीं।
उमादास महराज जी ने कहा मनुष्य को शाकाहार का सेवन व नशा मुक्त रहना चाहिए जिससे सुन्दर विचार और राक्षसी मनोवृति दूर होती है । कथा प्रवचन मे आज भगवान श्री राम का अवतार राजा दशरथ के महल मे हुआ तो सारे नर नारी खुशी से नॉच उठी। कथा प्रवचन मे अध्यक्ष बुलाकी राम यादव ने सीताराम नाम मंदिर बनाने हेतु डेढ बीघे जमीन दान भी किये। कथा प्रवचन के बाद भक्तों ने आरती व प्रसाद लिया ।मौके पर ग्राम प्रधान सूबेदार यादव, उमाशंकर यादव, राजाबाबू, अवधेश, सरबजीत, बाबानाथ, बुलाकी राम, ओमप्रकाश, हुबलाल यादव, बृजलाल हौसिला, रणबहादुर एडवोकेट, गुड्डू, रितिक, आशुतोष, अमरनाथ यादव सहित सैकङो भक्त रहे ।